Thailand were impressive in scoring 150/3, their highest ever, against Pakistan in their last group match but had to share points after the match was called off due to rain. Thailand women cricketers delighted the fans with an impromptu dance. "During the rain delay, Thailand kept the fans entertained on the big screen with an impromptu dance-off. Thank you for being part of #TheBigDance!" the International Cricket Council captioned the video on Twitter.
थाईलैंड को पहली बार विश्वकप खेलने का मौका मिला था. भले ही टूर्नामेंट में थाईलैंड को एक भी जीत नहीं मिली. लेकिन, इस टीम ने अपने व्यवहार और खेल भावना से सभी का दिल जीत लिया. सच्ची मायनों में अगर महिला टी20 विश्वकप 2020 में किसी टीम ने सबसे ज्यादा एन्जॉय किया. तो वो थाईलैंड की टीम है. अपने आखिरी मैच में थाईलैंड की महिला खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बारिश से प्रभावित इस मैच में पूरे ओवर का खेल नहीं सका. इनिंग्स ब्रेक के दौरान थाईलैंड की महिला खिलाड़ियों ने इंग्लिश गानों पर ब्रेक डांस किया. और जमकर मस्ती की.
#Pakistan #T20WC2020 #Thailand